चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण से पैदा हालात का असर इस बार पंजाब और चंडीगढ में क्रिसमस (Christmas) पर भी पड़ेगा। क्रिसमस (Christmas) के अवसर पर राज्य में कहीं कोई समारोह नहीं होगा और चर्चों में सिर्फ प्रार्थनाएं होंगी। इनमें श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और चर्च के लोग ही मौजूद रहेंगे। पंजाब सरकार ने इसके लिए कोई अलग से गाइड लाइन नहीं जारी की है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने क्रिसमस (Christmas) समारोहों को लेकर ऐहतियात बरतने काे कहा है। कई जगह गिरजाघरों में ऑनलाइन प्रार्थना की भी व्यवस्था की गई है।
पंजाब में क्रिसमस (Christmas) समारोह का आयोजन नहीं होगा। राज्य में कहीं भी गिरजाघरों में क्रिसमस (Christmas) उत्सव आदि का आयोजन नहीं होगा। इसके साथ ही क्रिसमस (Christmas) पर हर बार की तरह इस बार स्टॉल भी नहीं लगेंगे। गिरजाघरों के प्रबंधन ने इस मौके पर लोगों को चच्र नहीं आने को कहा है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से कहा गया है कि घर पर ही लोग क्रिसमस (Christmas) मनाएं और घर से ही प्रार्थना करें।
कई जगह चर्च प्रबंधन ने ऑनलाइन प्रार्थना की भी व्यवस्था की है और श्रद्धालुओं से घर से इससे जुड़ने को कहा है। गिरजाघरों में चर्च के लोगों द्वारा प्रार्थना के दौरान भी कोरोना नियमों का पालन किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए बेंचों पर लोगों के बैठने के लिए निशान भी लगाए जा रहे हैं।
क्रिसमस (Christmas) पर लोगों खासकर बच्चों को सैंटा का इंतजार रहता है, लेकिन इस बार वह नहीं आएगा। इस बार लोगों के घरों में सैंटा उपहार बांटने नहीं आएगा। गिरजाघरों में भी उपहारों का आदान-प्रदान नहीं होगा। ऐसे में सैंटा के नहीं आने से बच्चों को निराश होना होगा, लेकिन कोरोना संकट के कारण यह ऐहतियात जरूरी माना गया है़।
पंजाब में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू है, ऐसे में इसका भी क्रिसमस (Christmas) उत्सव पर असर होगा। गिरजाघराें में प्रार्थना सभा के दौरान भी 50 से अधिक लोग मौजूद नहीं रह सकेंगे।
क्रिसमस पर ये होेगी व्यवस्था
– गिरजाघरों में क्रिसमस (Christmas) पर नहीं होंगे कार्यक्रम और समारोह। इस मौके पर शोभायात्राओं का भी आयोजन नहीं होगा।
– चर्च व गिरजघरों में आम श्रद्धालु अधिक संख्या में नहीं आ सकेंगे।
– चर्च में क्रिसमस (Christmas) पर सिर्फ प्रार्थना सभाएं होंगी। इस बार रोशनी के सिवा गिरजाघरों की विशेष सजावट नहीं की जाएगी। इस दौरान चर्च और उसके बाहर स्टॉल आदि भी नहीं लगेंगे।
– कई चर्च से प्रार्थना सभाओं के ऑनलाइन लाइव के भी प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालु घर से ही इसमें डिजिटल तरीके से भाग ले सकें।
– क्रिसमस (Christmas) के दिन गिरजाघरों में पांच बार प्रार्थना की जाएगी। सुबह में दो बार और शाम का तीन बार। नौ बजे होगी।
– चर्च के अंदर श्रद्धालुओं के एकत्र होने पर रोक रहेगी। प्रार्थना सभाओं के दौरान कोरोना नियमों का पालन पूरी तरह से किया जाएगा।
– चर्च के गेटों पर भी कोरोना नियमों व गाइडलाइन्स के पालन के लिए विशेष व्यवस्था होगी। लोगों की भीड़भाड़ रोकने को पुलिस भी तैनात किए जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------