चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी कर ली है। पुलिस ने गुरुवार को सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम का रिहर्सल भी किया। इस दौरान डीजीपी संजय बेनीवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 15 अगस्त को प्रशासनिक कार्यक्रम के चलते सुबह 6.30 बजे से शहर की कुछ सड़कों पर आम लोगों के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और वीआईपी पार्किंग के स्थान के साथ-साथ परेड ग्राउंड की तरफ आने वाले ट्रैफिक का प्लान भी तैयार कर लिया है।
सेक्टर-22/ए की मार्केट में सुबह 6.30 बजे से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम समाप्त होने तक किसी भी दुकान के सामने कोई भी वाहन पार्क नहीं करने दिया जाएगा। वीआईपी और सीनियर अधिकारियों के प्रवेश के लिए सेक्टर-16/17/22/23 के गोल चक्कर की तरफ रास्ता खोला गया है। इन रास्तों पर वही वीआईपी वाहन प्रवेश होंगे, जिनके कार पर पार्किंग का स्टीकर लगा होगा। वे अपनी कार को सेक्टर-22ए की पार्किग के सामने पार्क कर सकते हैं।
सेक्टर-17 सब्जी मंडी बंद
15 अगस्त के सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सेक्टर-17 बस स्टैंड पर लगने वाली सब्जी मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान सेक्टर-17 बस स्टैंड और परेड ग्राउंड के आसपास एरिया में चौकसी भी बढ़ा दी गई है।
इन रास्तों पर निकलने से बचें
सेक्टर-16/17/22/23 के चौक से गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप उद्योग पथ पर आने वाले सेक्टर-22ए का रास्ता बंद रहेगा।
लॉयन रेस्टोरेंट सेक्टर-17 की लाइट प्वाइंट से परेड ग्राउंड की ओर का रास्ता बंद रहेगा।
सेक्टर-17 पुरानी जिला अदालत, शिवालिक होटल की ओर जाने वाले सड़क बंद रहेगी।
सेक्टर-17/18 लाइट प्वाइंट, सेक्टर-18/19/20/21 चौक, क्रिकेट स्टेडियम चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक के सुबह 9.30 से 10 बजे तक रूट में बदलाव किया गया है।
यहां से समारोह स्थल पहुंचे
समारोह में शामिल होने लिए गेट नंबर-2,3 और 4 के गेट से प्रवेश करें।
समारोह में सुबह 8.30 बजे तक एंट्री करनी होगी।
विशेष अतिथियों को सेक्टर-22 के सामने गेट नंबर-3,4 और 5 से प्रवेश करना होगा।
समापन समारोह के बाद ट्रैफिक आईएसबीटी की ओर डायवर्ट होगा।
15 अगस्त को बंद रहेगी आईएसबीटी-17 मंडी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईएसबीटी-17 में लगने वाली फल और सब्जी मंडी बंद रहेगी। यह जानकारी यूटी प्रशासन ने दी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें प्रशासक वीपी सिंह बदनौर, एजवाइजर मनोज परिदा समेत कई अधिकारियों के आने की संभावना है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर मंडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान मई महीने में सेक्टर-26 से अस्थायी तौर पर फल व सब्जी मंडी को आईएसबीटी-17 शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद से अब तक मंडी यहीं से चलाई जा रही है। मंडी में आम दिनों में काफी भीड़ रहती है, इसलिए 15 अगस्त के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए ही मंडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------