Arrest of Pratap Singh Bajwa banned, notice issued to the government
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) Arrest of Pratap Singh Bajwa Banned : कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा को बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बाजवा के बम वाले बयान पर कोर्ट ने 22 अप्रैल तक गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सरकार को नोटिस जारी किया है। बाजवा ने कोर्ट में मोहाली के साइबर थाने में दर्ज हुए मामले को रद्द करने की मांग की थी। बाजवा ने कहा था कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है।
दरअसल पंजाब में 50 बम आने संबंधी दिए बयान को लेकर प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मंगलवार को बाजवा से मोहाली के साइबर थाने में पूछताछ की गई थी। इसके बाद वो बाहर निकले, बाजवा को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
कल पूछताछ के बाद बाजवा ने सभी कांग्रेसियों का जहां धन्यवाद किया वहीं, उन्होंने कहा था कि आज पहली बार हम एक हुए हैं। इसका परिणाम भी सामने हैं। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा कर दी कि चुनाव जीत कर आने पर पार्टी जिसके सिर पर हाथ रख देगी, हम सभी उसे अपना लीडर मान लेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------