
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– 120 bus drivers dismissed : चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) एडमिनिस्ट्रेशन ने लंबे समय से काम कर रहे 120 बस ड्राइवरों को नौकरी से निकाल दिया है, जिससे ड्राइवरों में एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके चलते इन ड्राइवरों ने सोमवार सुबह से ही डिपो नंबर-2 के गेट पर धरना दिया और बसों को चलने से रोक दिया। बसें न चलने से शहर की लोकल बस सर्विस में दिक्कतें आईं। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) की लोकल बसों से निकाले गए 120 ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें नई इलेक्ट्रिक बसों या लंबे रूट की बसों में सर्विस दिलाने का भरोसा दिया था, लेकिन अब अचानक सारे वादे तोड़ दिए गए हैं।
ड्राइवर सुबह 5 बजे से ही इकट्ठा होने लगे और नारेबाजी करते हुए डिपो से बसों का निकलना रोक दिया। U.T. एडमिनिस्ट्रेशन ने CTU की 15 साल की सर्विस लाइफ पूरी कर चुकी 85 डीजल बसों को हटाकर उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें लगाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। पुरानी बसों पर काम करने वाले ड्राइवरों का कहना है कि बदलाव के समय उन्हें एक महीने बाद तैनाती का भरोसा दिया गया था, लेकिन आखिर में ड्राइवरों को बिना किसी चेतावनी के नौकरी से निकाल दिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











