Sensex falls by more than 700 points, trading at 76,278
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) Stock Market Update शेयर बाजार में आज यानी 17 जनवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 760 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 76,278 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 190 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 23,113 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट है।
Stock Market Update – आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.84% और कोरिया के कोस्पी में 0.25% की गिरावट है। वहीं चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.40% की तेजी देखने को मिल रही है।
NSE के डेटा के अनुसार, 16 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,341 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,928 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
16 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.16% की गिरावट के साथ 43,153 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.21% गिरकर 5,937 बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 0.89% की गिरावट रही।
Stock Market Update – कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 16 जनवरी को सेंसेक्स 318 अंक की तेजी के साथ 77,042 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 98 अंक की तेजी रही, ये 23,311 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉल कैप 735 अंक की तेजी के साथ 52,308 के स्तर पर बंद हुआ था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------