मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Stock market crash… ईरान, इजराइल और लेबनान के बीच य़ुद्ध की स्थिति का असर शेयर बाजार भी पड़ रहा है। आज निवेशकों के 5.63 लाख करोड़ डूब गए। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट दिखी। इस दौरान सेंसेक्स 1,250 अंक से अधिक गिर गया और निफ्टी 50 25,500 अंक से नीचे चला गया।
Stock market crash… बाजार में यह गिरावट पश्चिम एशिया में तनाव के बाद निवेशकों की ओर से सर्तकता बरतने के कारण आया। सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 1,264 अंक या 1.5% गिरकर 83,002 पर कारोबार करता दिखा। आज ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। एमएंडएम, टाटा मोटर्स और मारुति में करीब 2 फीसदी की गिरावट है। इस हफ्ते अब तक बाजार में करीब 2,500 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------