मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)– Stock market crash… आज शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पहले दो घंटों के कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंकों तक फिसल गया। इस दौरान निफ्टी 23900 से नीचे चला गया। इस दौरान निवेशकों को करीब आठ लाख करोड़ रुपये के नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 8.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.66 लाख करोड़ रुपये हो गया।
Stock market crash… मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बढ़त के बाद भारतीय बाजारों में बिकवाली का दबाव फिर से लौट आया और सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी फिसलते नजर आए। सेंसेक्स में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज , इंफोसिस , आईसीआईसीआई बैंक , एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा सबसे ज्यादा 420 अंक की गिरावट के साथ सबसे नीचे रहे। एलएंडटी, एक्सिस बैंक , टीसीएस और टाटा मोटर्स ने भी इंडेक्स को नीचे गिराया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------