मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Share Market : सप्ताह के आखिरी कामकाजी दिन शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार ने नए ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है। कारोबार की सुस्त शुरुआत के बाद कुछ ही देर में बाजार में जबरदस्त रैली रिकॉर्ड की गई और बीएसई का सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 84 हजार अंक के पार निकल गया। सेंसेक्स ने पहली बार 84,100 के पार निकलकर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है।
Share Market : इससे पहले गुरूवार को भी सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया था। निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं, जो 1% से 4.50% तक चढ़े। दूसरी ओर, फार्मा और टेलीकॉम सेक्टर में हल्की गिरावट देखी गई, जबकि मेटल और रियल्टी सेक्टर में 1% से ज्यादा की बढ़त रही। सेंसेक्स के अलावा निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। निफ्टी नए शिखर पर है और यह पहली बार 25,650 के पार निकला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------