
अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)– PM Modi flagged off the EV plant : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह हंसलपुर में मारुति सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ‘ई-विटारा’ को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही 100 से अधिक देशों के लिए इसके निर्यात की औपचारिक शुरुआत हो गई है। ये SUV न सिर्फ भारतीय बाजार के लिए, बल्कि जापान और यूरोप के साथ 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी। इसका पहला बैच आज से ही प्रोडक्शन लाइन से निकलना शुरू हो गया है। बता दें कि पीएम मोदी प्लांट से कारों से भरी एक मालगाड़ी सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में प्लांट से कुल तीन ट्रेनें चल रही हैं, जो प्रतिदिन औसतन 600 कारों का परिवहन करती हैं।
Maruti E Vitara एसयूवी में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिया गया है। वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ ही इसमें 49 kWh पैक और 61 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्प मिलेंगे। जिससे इसे 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











