नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में Petrolऔर Diesel की कीमतों में शनिवार को भी बढ़ोत्तरी हुई है। कीमतों में यह तेजी ओपेक देशों द्वारा जनवरी से उत्पादन में पांच लाख बैरल की बढ़ोत्तरी करने के फैसले के चलते आई है। ओपेक देशों के इस फैसले से क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी आई, जिसका असर Petrol-Diesel की कीमतों पर पड़ा है। देश में Petrol की कीमत में शनिवार को करीब 27 पैसे और Diesel की कीमत में 25 पैसे की तेजी आई है। इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Petrol की कीमत 83.13 रुपये प्रति लीटर और Diesel की कीमत 73.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
देश के अन्य बड़े महानगरों में Petrol-Diesel की कीमतों की बात करें, तो मुंबई में शनिवार को Petrol बढ़ोत्तरी के साथ 89.78 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel बढ़ोत्तरी के साथ 79.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में शनिवार को Petrol86 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 78.69 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शनिवार को Petrol 85.91 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 77.73 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में शनिवार को Petrol बढ़त के साथ 84.63 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 76.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में शनिवार को Petrol बढ़त के साथ 82.35 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 77.60 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां शनिवार को Petrol का भाव बढ़त के साथ 85.69 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 78.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में Petrol शनिवार को बढ़त के साथ 83.14 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 73.66 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
वहीं, चंडीगढ़ में शनिवार को Petrol 80.03 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 73.06 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर नोएडा में शनिवार को Petrol बढ़त के साथ 83.23 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 73.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------