नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Petrol-Diesel Price : केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को लेकर एक और बड़ा तोहफा दिया है। भारत के लक्षद्वीप द्वीप में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप के लिए 15.3 रुपये प्रति लीटर, कावारत्ती और मिनिकॉय के लिए 5.2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है। सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती ऐसे समय पर की गई है, जब कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है। तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इससे कुछ ही देर पहले सरकार ने ईंधन की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है।
Petrol-Diesel Price : बीते दिन देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 रुपये कम कर दी गई थीं। इस कटौती के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जो दो दिन पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल 87.62 रुपये में मिल रहा है, जो दो दिन पहले 89.62 रुपये प्रति लीटर थी।मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये तो डीजल 94.27 से घटकर 92.15 रुपये लीटर पर आ गया है। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये पर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।