नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Mukesh Ambani Resign: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को कंपनी के बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। इस संबंध में मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 27 जून को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। इसमें रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें : Finance Minister Announcement – वित्त मंत्री का बड़ा एलान, सड़क हादसे में घायलों का होगा मुफ्त इलाज, पंजाब सरकार उठाएगी सारा खर्चा
Mukesh Ambani Resign :
यह घोषणा रिलायंस की एजीएम (RIL AGM) से पहले की गई है। मुकेश अंबानी ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी की लीडरशिप में बदलाव की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए नए नेतृत्व को आगे लाना होगा। उस समय भी कयास लगाए जा रहे थे कि वे जियो की कमान नई पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं। हालांकि, तब उन्होंने इस बदलाव की टाइम लिमिट नहीं बताई थी