अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : Milk Price Hike : गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में इजाफा करने की घोषणा कर दी है। घोषणा के तहत दूध के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। बयान के मुताबिक, इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।
यह भी पढ़ें : Fire in Flight : एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन में लगी आग, 184 यात्री थे सवार
Milk Price Hike : कंपनी का कहना है कि “कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। दिल्ली में अमूल और मदर डेयरी, दो ब्रैंड्स का दूध सबसे ज्यादा बिकता है। दोनों ही कंपनियों ने पिछले एक साल में कई बार दूध के दाम बढ़ाए हैं। एक आंकड़ा बताता है कि पिछले 10 महीने में दूध की कीमतें 9 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी हैं। दूध के रेट में इतनी ज्यादा बढोतरी इससे पहले 2013-14 में देखी गई थी।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------