नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Starlink may enter India… भारत के टेलीकॉम और इंटरनेट यूजर्स के लिए नई क्रांति का प्रवेश हो सकता है जोकि बड़ी गेमचेंजर साबित हो सकती है। इस गेमचेंजर का नाम है स्टारलिंक। एलन मस्क की स्टारलिंक की भारतीय क्षेत्र में एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो हिन्दुस्तान आकर हिन्दुस्तानी यूज़रों को अल्ट्रा-हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एलन मस्क को सरकारी कंपनी BSNL के साथ-साथ मुकेश अंबानी की Jio और सुनील भारती मित्तल की Airtel जैसी दिग्गज कंपनियों से मुकाबला करेगी। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि “भारत में कंपनी को तब तक काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक वे सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी शर्तों का अनुपालन नहीं करते हैं।”
उल्लेखनीय है कि Starlink तब वैश्विक सुर्खियों में आया जब रूस के 2022 के आक्रमण के बाद युद्ध के मैदान में संचार में मदद के लिए इसके टर्मिनल यूक्रेन भेजे गए। मस्क ने हाल के महीनों में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटित करने के तरीके को लेकर एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के साथ भी बहस की है।