
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Jet Airways Naresh Goyal Story : देश के एयरलाइंस कारोबार से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। खबर नरेश गोयल की गिरफ्तारी को लेकर है। जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को कल रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से एयरलाइंस बिजनेस जगत में हड़कंप मच गया। गोयल पर 538 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी का आरोप है।
यह भी पढ़ें : Rule Change From September 2023 : सितंबर से बदलने वाले हैं कई जरूरी नियम, जल्दी निपटा लें ये काम
पूरा मामले को समझने के लिए हमें जानना होगा कि जेट को 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट और लोन दिए गए थे, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपए बकाया हैं। ये अकाउंट 29 जुलाई 2021 में ‘फ्रॉड’ घोषित किया गया था। CBI ने 5 मई को गोयल के मुंबई स्थित ऑफिस सहित 7 ठिकानों की तलाशी ली थी।
यह भी पढ़ें : September Bank Holidays : सितंबर माह में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
Jet Airways Naresh Goyal Story : नरेश गोयल, अनीता गोयल और जेट एग्जीक्यूटिव गौरांग शेट्टी के घर पर भी छापे पड़ थे। CBI की FIR के आधार पर ED ने 19 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। तब ED ने भी गोयल और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली थी। गिरफ्तारी से पहले उनसे शुक्रवार को ही पूछताछ की गई थी, उन्हें आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Adani under question again : फिर सवालों के घेरे में अडाणी, अपारदर्शी फंडों से अदाणी के शेयर में लाखों डॉलर का निवेश
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











