आधार कार्ड आज के समय में हमारी जरूरत बन चुका है. फोन का सिम खरीदने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न भरने तक के लिए ये अनिवार्य हो चुका है. ऐसे में क्या इसे समय-समय पर अपडेट कराने की जरूरत पड़ती है. अक्सर चर्चा होती है कि हर 10 साल में आधार अपडेट कराना होता है. आखिर इसमें कितनी सच्चाई है? इसे लेकर नियम क्या कहते हैं? चलिए बताते हैं…
आधार कार्ड जारी करने वाले ‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण’ (UIDAI) ने लोगों से अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कहा है. खासकर उन लोगों को आधार अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है, जिन्होंने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया था और उसके बाद इसे कभी अपडेट नहीं करवाया.
हालांकि आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य नहीं है. लेकिन अगर आपने इसमें जरूरी अपडेट नहीं कराए हैं, तो आपको बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं.
कब करवाएं आधार अपडेट?
अगर आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट नहीं है, तब आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और बैंक स्टेटमेंट इत्यादि लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं आपकी वोटर आईडी से लेकर राशन कार्ड इत्यादि के लिए भी भी आधारी कार्ड की जरूरत पड़ सकती है. इसलिए समय से अपडेट करा लेना बेहतर होगा.
कैसे अपडेट करें आधार कार्ड?
आधार कार्ड को आप UIDAI की साइट पर जाकर, आधार केंद्र पर जाकर और myaadhaar मोबाइल ऐप पर अपडेट कर सकते हैं. इसकी प्रोसेस इस प्रकार है…
- सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- लॉगिन करके अपनी डिटेल्स नाम, लिंग, जन्मतिथकि और एड्रेस अपडेट को वेरिफाई करें.
- इसके बाद आप ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें.
- एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी सबमिट करें.
- अब आपको 50 रुपए का पेमेंट करना होगा, 14 मार्च 2024 तक इसकी जरूरत नहीं होगी.
- इसके बाद एक ‘सर्विस रिक्वेस्ट नंबर’ जेनरेट होगा. इसे आप बाद में स्टेटस ट्रैक करने के लिए रख सकते हैं.