नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gold Silver Price Today : भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 4 जनवरी 2022 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। बीते दिन की तुलना में 10 ग्राम सोने का दाम घटकर 47963 रुपये हो गया है, जबकि 1 किलो चांदी की कीमत घटकर 61462 रुपये तक आ गई है।
यह भी पढ़ें : CM Corona Positive – Delhi के CM अरविंद केजरीवाल हुए Corona Positive, खुद को किया आइसोलेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewelers Association) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 4 जनवरी की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के भाव में 397 रुपये की गिरावट आई है। इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 47963 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को 48333 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
Gold Silver Price Today : चांदी के भाव में 793 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 999 शुद्धता वाली चांदी मंगलवार सुबह सस्ती होने के साथ 61462 रुपये प्रति किलो तक आ गई है। ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47771 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43934 रुपये में मिल रहा। 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 35972 रुपये रखी गई है। 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 28058 रुपये हो गए हैं।