नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : EPFO Fake Message Viral : अगर आपको भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नाम से कोई मैसेज आता है और मैसेज में निजी जानकारी फोन, ईमेल व अन्य मांगी जाती है तो अलर्ट जो जाइए। इस प्रकार के किसी भी मैसेज का रिप्लाई नहीं करें। यह मैसेज फर्जी भी हो सकता है। यह जानकारी खुद ईपीएफओ की तरफ से जारी की गई है।
EPFO Fake Message Viral : ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि फेक कॉल और मैसेज से सावधान रहें। ईपीएफओ की ओर से कभी भी सदस्यों से फोन, ई-मेल और सोशल मीडिया के जरिए कोई भी निजी जानकारी नहीं मांगी जाती है। ईपीएफओ द्वारा पोस्टर में कहा गया कि इस तरह की जानकारी मांगने वाले फर्जी कॉल/संदेशों से सावधान रहें और अगर इस तरह की जानकारी कोई आपसे मांगता है तो पुलिस/साइबर अपराध शाखा को तुरंत रिपोर्ट करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------