नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Changes in GST Rules : नए साल जनवरी 2022 से देश में कुछ बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों से आम लोगों से लेकर कारोबारी तक प्रभावित होंगे। 1 जनवरी 2022 से कई चीज़ों पर टैक्स (GST) बढ़ रहा है। लिहाज़ा कपड़े व जूते चप्पल ख़रीदने से लेकर कैब की ऑनलाइन बुकिंग तक आपको महंगी पड़ने वाली है।
कपड़े और फुटवेयर ख़रीदना महंगा होगा :-
1 जनवरी से कपड़े और फुटवेयर पर 12% GST लगेगा। भारत सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवेयर पर 7% GST बढ़ा दी है। 1 जनवरी से रेडीमेड गारमेंट्स पर GST की दर 5% से बढ़कर 12% हो जाएगी। इससे रेडीमेड गारमेंट्स की क़ीमतें बढ़ेंगी। ऐसे में नए साल से रेडीमेट गारमेंट्स ख़रीदने के लिए ग्राहकों को अधिक पैसे चुकाने पड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Government New Guidelines – ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
ऑनलाइन तरीक़े से ऑटो रिक्शा या कैब बुकिंग पर 5% GST लगेगा। ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से ऑटो रिक्शा बुक करना अब महंगा हो जाएगा। ऑफलाइन तरीक़े से ऑटो रिक्शा के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। उसे टैक्स से बाहर रखा गया है।
Changes in GST Rules : ऑनलाइन फूडिंग भी पड़ेगी महंगी :-
नए साल से फूड डिलीवरी ऐप्स जैसे जोमैटो और स्विगी पर भी 5% GST लगेगा। हालांकि यूजर्स पर इसका कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि यह पहले ही क्लियर किया जा चुका है कि सरकार यह टैक्स ग्राहकों से नहीं, बल्कि ऐप कंपनियों से वसूलेगी। सरकार की ओर से किसी कंपनी पर कोई टैक्स लगाया जाता है तो ऐप कंपनियां किसी ना किसी तरीक़े से उसे ग्राहकों से ही वसूलती हैं। ऐसे में नए साल में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना महंगा हो सकता है।
टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाए क़दम :-
टैक्स चोरी रोकने के लिए नए साल में कुछ और क़दम उठाए जाएंगे। इनमें GST रिफंड पाने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य करना, जिन व्यवसायों ने टैक्स अदा नहीं किए हैं, उनकी GSTR-1 फाइलिंग सुविधा पर रोक लगाना आदि शामिल है।