नई दिल्ली Cardless ATM Withdrawal: अगर आप ATM के माध्यम से पैसे निकालते हैं, तो खबर आपके काम की है. अब आप बिना ATM कार्ड के भी पैसा निकाल पाएंगे. इसका ऐलान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया है. अब तक ये सुविधा केवल कुछ ही बैंकों में थी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अब बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसा निकालने की सुविधा सभी बैंकों में दी जाएगी. अभी तक सिर्फ कुछ ही बैंको में बिना कार्ड के ATM से पैसे निकालने की सुविधा थी.
यह भी पढ़ें : Bank Holidays 2022 – अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Cardless ATM Withdrawal : उन्होंने बताया कि UPI के जरिए ATM से पैसा निकाला जा सकेगा. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक इस कदम से कार्ड क्लोन करके पैसे निकालने के फ्रॉड भी कम होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया. MPC ने पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार है. ये लगातार 11वीं बार है जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया था.