नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : 2000 Notes Exchange : आज 2 हजार के नोट बदलवाने की अंतिम तिथि है। इसलिए अगर आपने अभी तक नोट नहीं बदलवाए हैं तो इन्हें बदलवा लीजिए। पहले यह तारीख 30 सितंबर थी लेकिन बाद में इसे 7 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया था। RBI ने बीते 19 मई को इन गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था और इनकी वापसी के लिए 30 सितंबर 2023 तक सुविधा दी थी।
2000 Notes Exchange : कल ही RBI गवर्नर ने बताया था कि अब तक वापस आए कुल नोटों में से 87 प्रतिशत नोट बैंक खातों में जमा हुए हैं, जबकि शेष नोट विभिन्न काउंटर्स के जरिये बदले गए हैं। अब तक 3.43 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के नोट वापस आ गए हैं। गवर्नर ने कहा कि आठ अक्टूबर से 2,000 रुपये के नोटों को आरबीआइ के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बदला जा सकता है। इन कार्यालयों में एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपये के नोट (दो हजार के 10 नोट) ही बदले जाएंगे। जिन लोगों के घर इन कार्यालयों से दूर हैं वह डाक से अपने नोटों को आरबीआइ कार्यालय में भेजकर उन्हें सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने की सुविधा भी हासिल कर सकते हैं।