
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : 1st August Rule Change : अगस्त महीने की शुरुआत होने के साथ ही वित्तीय जगत से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। यह नियम आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे। आइए जानते हैं कि 1 अगस्त से कौन-कौन से नियमों में बदलाव होंगे। 1 अगस्त, 2023 से जीएसटी, भुगतान प्रणाली से जुड़े विभिन्न बदलाव प्रभाव में आएंगे साथ ही एलपीजी, पीएनजी और कमर्शियल गैस की कीमतों में भी बदलाव होने का अंदेशा है। आइए जानते हैं कि 1 अगस्त से कौन-कौन से नियमों में बदलाव होंगे-
बदल सकते हैं LPG के दाम
सरकार की तरफ से हर महीने की शुरुआत में LPG के दाम निर्धारित किए जाते हैं। सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव कर सकती हैं। ये कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को एलपीजी की कीमत में बदलाव करती हैं। इसके अलावा पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के रेट में भी बदलाव हो सकता है।
जीएसटी के नियमों में होगा बदलाव
सरकार की घोषणा के अनुसार एक अगस्त 2023 से 5 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस देना पड़ेगा। ऐसे में जीएसटी के दायरे में आने वाले कारोबारियों के लिए यह जरूरी है कि वे संबंधित नियमों के बारे में विस्तार से जानकार इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस की तैयारी कर लें।
यह भी पढ़ें : August Bank Holidays – अगस्त महीने में 14 दिन Bank रहेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की पूरी List
1st August Rule Change : अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगले महीने कई त्योहार आ रहे हैं। अगस्त महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। रक्षाबंधन, मुहर्रम और कई अन्य त्योहारों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे .इसके साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। आप रिजर्व बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंक छुट्टियों की लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के कैशबैक से जुड़े नियमों में होगा बदलाव
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




