टोरंटो (वीकैंड रिपोर्ट)- One accused of firing at singer AP Dhillon house arrested… कनाडा में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कनाडा के ही मैनिटोबा में रहने वाले अबजीत किंगरा के रूप में हुई है। उसपर कुछ वाहनों में आग लगाने का भी आरोप है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। ढिल्लों के ब्रिटिश कोलंबिया के वैनकूवर स्थित आवास के घर के बाहर फायरिंग की गई थी।
One accused of firing at singer AP Dhillon house arrested… वहीं इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। पुलिस ने 30 अक्टूबर को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कनाडाई पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘किंगरा पर कई आरोप लगे हैं और उसे आज ओंटारियो अदालत में पेश किया जाएगा।’ पुलिस के पास दूसरे आरोपी 23 वर्षीय विक्रम शर्मा की कोई तस्वीर नहीं है लेकिन उन्होंने उसके लिए कहा है कि वो 5 फीट 9 इंच लंबा, काले बाल और भूरी आंखों वाला है। उन्हें संदेह है कि वह इस समय भारत में है।