मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Kangana Ranaut Petition Dismissed : Bollywood Actress Kangana Ranaut ने मशहूर गीतकार Javed Akhtar से जुड़े मानहानि मामले को खारिज करने की मांग की है. कंगना ने Bombay High Court में अर्जी देकर Andheri Court के मुकदमे को खारिज करने की मांग की है. इस पर सुनवाई अब लंच के बाद होगी. इसके पहले Kangana के वकील ने Andheri Court के मुकदमे पर स्टे की मांग की लेकिन अदालत ने इनकार कर दिया. Andheri Court ने बुधवार को Kangana को अदालत में हाजिर रहने का आदेश दिया है. अगर Kangana आज नही आतीं हैं तो अदालत ने Arrest Warrant निकालने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें : FIR Against Bollywood Actress : बॉलीवुड अभिनेतत्री पायल रोहतगी के खिलाफ FIR दर्ज, गांधी व नेहरू पर की थी टिप्पणी
Kangana Ranaut को Andheri Magistrate Court ने मार्च में मानहानि मामले में जमानत दे दी थी Javed Akhtar द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि केस की गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने Kangana Ranaut को जमानत दे दी. Javed Akhtar मानहानि केस में Kangana के खिलाफ जमानती Warrant जारी हुआ था. इसे रद्द करवाने के लिए Kangana ने कोर्ट का रुख किया था.
Kangana Ranaut Petition Dismissed : उन्होंने जमानत के लिए भी याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने Kangana को जमानत दे दी. Javed Akhtar ने Kangana Ranaut पर TV Interview में कथित तौर पर उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार बयानों का आरोप लगाया था. पिछले साल नवंबर में Andheri Metropolitan Magistrate के समक्ष आपराधिक FIR दर्ज करायी थी. Javed Akhtar ने दावा किया था कि पिछले साल जून में अभिनेता Sushant Singh Rajput की मौत के बाद TV Interviews में बॉलीवुड में ‘गुटबाजी’ का उल्लेख करते हुए Kangana ने उनका नाम घसीटा था.
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------