पुणे (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR against Bollywood Actressअपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली Bollywood Actress Payal Rohatgi के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि Social Media पर एक Video Share कर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पुणे जिला कांग्रेस महासचिव संगीता तिवारी ने शिवाजीनगर थाना में Actress Payal Rohatgi के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : System Changes From September 2021 – आज से होने जा रहे है ये 10 बड़े बदलाव, सीधा जेब पर बढ़ेगा बोझ
पुलिस ने Video बनाने को लेकर Payal Rohatgi के साथ-साथ एक अन्य अज्ञात आरोपी के खिलाफ भी FIR दर्ज की है। पुलिस को जो शिकायत मिली है, उसमें कहा गया है कि Payal Rohatgi ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक Video बनाया और उसे Social Media पर Circulate किया। इसमें यह भी कहा गया है कि जो Video Social Media पर Circulate किया गया है, उसमें कई ऐसी बातें हैं, जिससे दो समुदायों के बीच नफरत पैदा हो सकती है।
FIR against Bollywood Actress : संगीता तिवारी ने पूर्व में Cyber Police के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। Cyber Police ने इस मामले को शिवाजीनगर पुलिस को सौंप दिया। Bollywood Actress Payal Rohatgi ने पूर्व में कांग्रेस और नेहरू परिवार की आलोचना की थी। वह Social Media पर कई विवादास्पद पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रही हैं। सती प्रथा का समर्थन कर भी Actress विवादों में आईं और इसके लिए आलोचना झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------