बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के बठिंडा में गौशाला की छत गिरने से 100 से ज्यादा गायें दब गईं। गायों को बचाने के लिए राहत और बचाव का काम चल रहा है। मंगलवार सुबह तेज बारिश में गौशाला की छत अचानक ढह गई।
बताया जा रहा है कि ज्यादातर गायों को सही सलामत निकाल लिया गया है। कुछ गायें जख्मी हुईं, लेकिन किसी की मौत की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गौशाला की छत कमजोर थी और उसके ऊपर बारिश का पानी जमा था। इस हादसे में गायों की जान नहीं गई, लेकिन सरकार इस जिम्मेदारी से कैसे भाग सकती है कि गौशाला की हालत बदहाल थी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------