जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : बुधवार को पंजाब में कोरोना के 75 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले कल कोरोना के 219 केस आए थे। पंजाब में हालांकि कोरोना के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं पर ये सब मामले ज्यादातर दूसरे राज्यों से आए लोगों के हैं जो दूसरे राज्य से आए हैं या लाए गए हैं। जिसके बाद पंजाब के कुल मामले 1526 हो गई है। आपको बता दें कि पंजाब में अब तक 32060 टेस्ट किए गए हैं जिनमें से 24303 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 6231 टैस्टों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इसके…
Author: Pardeep Verma
जालधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना में पंजाब से आज तक 25 लोगों ने दम तोड़ा था बुधवार को हुई 2 और लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा अब 27 हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर के अटारी बजार के काजी मोहल्ला के रहने वाले नरेश कुमार ने आज दम तो़ड़ दिया। वह चंडीगढ़ पीजीआई में दाखिल थे। वहीं दूसरी और पटियाला में एक व्यक्ति की रिपोर्ट मरनोपरांत पॉजिटिव आई है। उक्त व्यक्ति की कल घर में ही मौत हो गई थी। वह पिछले कुछ दिनो से बिमार चल रहा था। Please Like our page www.facebook.com/weekendreport
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : लगातार जारी कोरोना का कहर में हर रोज़ धड़ा-धड़ पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। मंगलवार को शाम 5 बजे तक पंजाब में 219 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जिनके बाद पंजाब में कुल मामलों की संख्या 1451 हो गई है। मंगलवार को मिले केसों मेंं सबसे ज्यादा केस गुरदासपुर से हैं। गुरदासपुर से 48 नए केस सामने आए हैं जबकि तरनतारन से 47 केस मिले हैं। इसी तरह पंजाब के अन्य जिलों जालंधर से 6, कपूरथला से 5, पटियाला से 1, लुधियाना से 14, मुक्तसर से 15, फाजिल्का से 34, फरीदकोट से 27 व…
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : डिप्टी कमिश्नर जलंधर द्वारा जिले में दुकानें खोलने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार शहर के भीतर कोई भी बाजार यह माल नहीं खोला जा सकता। वही मोहल्लों या कॉलोनियों में बनी हुई इका दुका दुकाने खोली जा सकती हैं। इनको खोलने का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक है। इस दौरान दुकानदार अपने ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाएगा। किसी भी दुकान पर 5 या 5 से अधिक लोगों का इकट्ठे होना वर्जित है। इसके अलावा कहीं भी सलून हेयर कटिंग या ब्यूटी पार्लर नहीं…
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका जसपिंदर नरूला की माता सुरेंद्र कौर का रविवार को देहांत हो गया वह 88 वर्ष की थी। सुरेंद्र कौर पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी। इस बारे में जानकारी दें देते हुए जसपिंदर नरूला के भाई कमल कुमार बॉलीवुड ज्योतिष केआरके गहरा शोक व्यक्त किया है।
Punjab corona positive reports update till 4 may 2020 जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की गिनती में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। राज्य में सोमवार को 128 नहीं मामले सामने आए। इनमें से सोमवार को सबसे ज्यादा 52 मामले संगरूर में मिले जबकि दूसरे नंबर पर तरनतारन में 26 नए मामले सामने आए इसके अलावा बरनाला में भी 15 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। फिरोजपुर में 13, फरीदकोट में 12, गुरदासपुर में 6, जालंधर में 4 पठानकोट में 2 मानसा व बठिंडा में 1-1 मामला सामने आया है। इसके बाद पंजाब में कुल मामलों…
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब सरकार ने प्रवासीयो को उनके घर भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु की थी। 2 मई से शुरु हुई इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर किया है। इसमें सबसे ज्यादा लोग लुधियाना से हैं उसके बाद रजिस्टर करने वालों में दूसरे स्थान पर जालंधर से 90 हजार से ज्यादा लोग रजिस्टर कर चुके हैं। अगर आप भी पंजाब में प्रवासी हैं और इस समय में अपने घर जाने के इच्छुक हैं तो नीचे दीए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं। जब भी आपके राज्य से बसें आएंगी आपको…
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में करुणा वायरस का कहर लगातार जारी है और कोरोना पॉजिटिव मामलों के सामने आने का दौर थम नहीं रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पंजाब के जालंधर में 4 गुरदासपुर में 6, संगरूर में 52, मानसा में 1 व वाह चंडीगढ़ में एक ही परिवार के पांच मामले सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में अब तक फुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1165 हो गई है। जालंधर में सोमवार को 4 नए मरीज को रोना पॉलिटे मिलने से शहर में कुल मरीजों की संख्या 128 हो गई है।
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार हंस राज महिला महा विद्यालय की दिवार जरा सी हवा चलने के कारण गिर गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। दिवार गिरने से सारा मलबा सड़क पर बिखर गया। प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार ये दिवार पिछले कई महिनो से गिरने वाली थी पर कॉलेज प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया। क्योंकि ये दिवार पहले से गिरने वाली थी इस लिए जरा सी हवा चलने के कारण ये दिवार गिर गई। वहीं लोग दिवार गिरने का कारण कॉलेज प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं। दिवार गिरने से साथ…
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : राज्य में कोरोना के मरीज़ जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसा लग रहा है मुख्यमंत्री कैप्टन ने लॉक डॉउन में ढील दे कर कहीं कोई गलती तो नहीं कर ली। रविवार को कोरोना के मरीज़ों की संख्या में रिकॉर्ड 331 वृद्दी हुई जिससे राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामले 1102 हो गए। जिससे अब ये डर पैदा हो गया है कि पंजाब भी कहीं महाराष्ट्र, दिल्ली या अन्य राज्यों की राह पर न चल पड़े। आज सबसे अधिक मामले अमृतसर व मोहाली में मिले हैं। अमृतसर में 75 और मोहाली में 62 मामले सामने…