नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : कांग्रेस के दिग्गज नेता Ahmad Patel अहमद पटेल ने बुधवार सुबह कोरोना के कारण देहांत हो गया। वह पिछले 1 महीने से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। 70 साल के पटेल के देहांत के बारे में उनके बेटे फैज़ल पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
Ahmad Patel अहमद पटेल की कोरोना के कारण मल्टी ऑर्गन फैलियर से मृत्यु हो गई। देश की राजनीति में अहमद पटेल बहुत ही अहमियत स्थान रखते थे व राजीव गांधी सरकार में वह मंत्री भी रहे थे। भले ही उनका पूरा नाम अहमद भाई मोहम्मद भाई पटेल था पर लोगों उन्हें अहमद पटेल के नाम से जानते थे। 21 अगस्त 1949 को गुजरात में जन्मे अहमद पटेल 25 नवंबर सुबह लगभग 3 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।
पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------