Weekly Horoscope 7 November to 13 November 2021
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
इस सप्ताह आपका व्यापार अच्छा चलेगा. प्रेम का साथ ना मिलने के कारण मन बेचैन रहेगा. अपनी मानसिक एवं शारीरिक स्थिति पर थोड़ा ध्यान दें. सप्ताह की शुरुआत में परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी. चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में भी पड़ सकते हैं. पर सप्ताह के मध्य में आप जोखिम से उबर जाएंगे. पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा. सप्ताह के अंत में व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन किसी नए व्यवसाय की शुरुआत ना करें. ऐसा करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
उपाय : शनि देव को प्रणाम करें.
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति में सुधार रहेगा.व्यापार आपका बेहतर रहेगा. बच्चों की मानसिक स्थिति पर ध्यान दें. उनपर बेवजह किसी भी चीज का बोझ न डालें. सप्ताह के शुरुआत में आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के मध्य में वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें. किसी भी तरह का शारीरिक या मानसिक जोखिम ना लें. फिर सप्ताह के अंत में सब समान्य हो जाएगा और धीरे-धीरे रुके हुए कार्यों का संचालन शुरू हो जाएगा.
उपाय : किसी पीली वस्तु का दान करें.
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
इस सप्ताह आपकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति पहले से बेहतर है, लेकिन अभी भी आपमें शुभता की कमी है. संतान एवं व्यवसाय की स्थिति ठीक रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह का मध्य मौज-मस्ती से भरा रहेगा. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. सप्ताह का अंत जोखिम भरा है. चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. अत: इस सप्ताह को बचकर पार करें. व्यर्थ में किसी से भी बहस न करें. ऐसा करना आप पर ही भारी पड़ सकता है.
उपाय : किसी भी हरी वस्तु को पास रखें.
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस सप्ताह आपकी आक्रामकता बढ़ी रहेगी. प्रेम में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस स्थिति से सावधान रहने की जरूरत है. संतान की स्थिति भी मध्यम रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में प्रेमी-प्रेमिका में तकरार संभव है. निर्णय लेने की क्षमता में भी कमी रहेगी. बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान दें. सप्ताह के मध्य में विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, परन्तु आप तरक्की करते जाएंगे. सप्ताह के अंत में जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. इस मामले में कोई लापरवाही न बरतें.
उपाय : शनि देव को प्रणाम करें और नीली वस्तु का दान करें.
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस सप्ताह आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा, पराक्रमी बनें रहेंगे, आक्रमकता के साथ काम करते हुए जीवन में तरक्की कर रहे हैं. सप्ताह की शुरूआत में संतान एवं प्रेम की स्थिति अच्छी है, नाक कान गले की परेशानी पर ध्यान दें. सप्ताह के मध्य में रूका हुआ कार्य चल पड़ेगा, गृह कलह ना करें और मां की सेहत पर विशेष ध्यान दें। सप्ताह के अंत में विरोधी परेशान करेंगे, थोड़ा बचकर पार करें.
उपाय : शनि देव को प्रणाम करें.
Weekly Horoscope 7 November to 13 November 2021
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
इस सप्ताह आपके स्वास्थ में सुधार हो रहा है. प्रेम एवं संतान की स्थिति पहले से बेहतर है. व्यापारिक लाभ होता रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. इससे आपको नुकसान हो सकता है. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. सप्ताह के मध्य में विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. ज्ञान की प्राप्ति होगी, बुजुर्गौं का आशीर्वाद मिलेगा. सप्ताह का अंत मौज मस्ती भरा होगा, किसी तरह की कोई परेशानी नहीं रहेगी.
उपाय : शनि देव को प्रणाम करें और पूजा करते रहें.
यह भी पढ़ें : Shobha Yatra News – उप मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह और लोक सभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह ने शोभा यात्रा में की शिरकत
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
इस सप्ताह आप किसी के क्रोध का केन्द्र बने रहेंगे. धन की आवक बढ़ी रहेगी, परन्तु अपने रौब व रुआब पर थोड़ा नियंत्रण रखें. सप्ताह के शुरुआत में जुबान अनियंत्रित रहेगी. इस बात पर थोड़ा गंभीर होकर ध्यान दें. पूंजी का निवेश अभी रोक कर ही रखें, तो अच्छा होगा. सप्ताह के मध्य में आपको कोई बड़ा व्यवसायिक लाभ मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. धनागमन भी होता रहेगा. सप्ताह के अंत में गृह कलह से बचें. घरेलु सुख बाधित रहेगा.
उपाय : शनि देव को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें.
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा. आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी अच्छी रहेगी, लेकिन स्वास्थ आपका मध्यम रहेगा और आप ऊर्जा की कमी भी महसूस करेंगे. सप्ताह के शुरुआत में सितारों की तरह आप चमकेंगे. लंबे अर्से से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में धन की आवक बढ़ेगी और इसी के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. कुटुम्बों का साथ होगा. सप्ताह के अंत में आपके द्वारा किया गया पराक्रम रंग लाएगा, अगर किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो कर लें.
उपाय : लाल वस्तु का दान करें.
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
इस सप्ताह आपका स्वास्थ ठीक रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. राज सत्ता पक्ष का साथ मिलेगा. धनागमन होता रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में चिंताकारी सृष्टी का सृजन होगा, मन भावुक बना रहेगा और अज्ञात भय भी सताएगा. पर इन स्थितियों को खुद पर हावी न होने दें. वरना असानी से इनसे पार पाना मुश्किल होगा. सप्ताह के मध्य में आपका समाजिक एवं आर्थिक कद बढ़ेगा. समाज में आप सराहे जाएंगे. सप्ताह के अंत में किसी भी तरह का आर्थिक जोखिम ना लें और पूंजी का निवेश अभी रोककर ही रखें.
उपाय : किसी काली वस्तु का दान करें.
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
इस सप्ताह आप सितारों की तरह चमकते रहेंगे. प्रेम एवं संतान की स्थिति भी ठीक है. व्यापार और स्वास्थ बहुत अच्छा चलेगा. सप्ताह के शुरुआत में राज सत्तापक्ष का साथ होगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करते रहेंगे. सप्ताह के मध्य में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परंतु एक बात का विशेष ध्यान रखें कि व्यर्थ के खर्चों को खुद पर हावी न होने दें. लंबे अर्से से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. पर सप्ताह के अंत में चिंताकारी सृष्टी का सृजन होगा. आप पर थोड़ा दबाव भी बढ़ेगा.
उपाय : शिव जी को प्रणाम करें, उनका जलाभिषेक करते रहें.
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
इस सप्ताह आपके संतान की स्थिति बहुत अच्छी बनी रहेगी. प्रेम एवं व्यापार का साथ भी होगा. आपकी शारीरिक स्थिति मध्यम बनी रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में शासन सत्ता पक्ष का साथ भी होगा. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. ऐसा होने पर आपके कई काम बन सकते हैं. सप्ताह के मध्य में रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. आय के नवीन श्रोत बनेंगे. धनागमन भी होता रहेगा. सप्ताह के अंत में खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा. इसको लेकर आप मानसिक दबाव महसूस करेंगे.
उपाय : भगवान शनि देव को प्रणाम करें.
Weekly Horoscope 7 November to 13 November 2021
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति में सुधार हो रहा है. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति भी बहुत अच्छी है. किसी तरह का कोई दबाव आप पर नहीं रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है. पूजा पाठ में मन लगेगा. सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी. राजनीतिक लाभ होगा. सप्ताह के अंत में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के नवीन श्रोत बनेंगे. परंतु व्यर्थ के खर्चों से बचकर रहें. यह आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
उपाय : किसी भी लाल वस्तु को अपने पास रखें और बजरंगबली को प्रणाम करें.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------