
Weekly Horoscope 17 to 23 Aug 2025
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि वाले इस सप्ताह अपनी दिनचर्या से बोर हो सकते हैं, इस वजह से आप कुछ अलग करन के बारे में सोचेंगे। इसलिए इस हफ्ते खेल-कूद जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा जाता है। इससे आप में एक नयापन आएगा। इस हफ्ते अपनी सोच में सकारात्मकता लेकर आएं। इससे आप सही अवसरों का फायदा उठा पाएंगे। इस हफ्ते हो सकते कुछ वक्त घर के बच्चों के साथ गुजारें। इस राशि के जो भी लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं, इस दौरान कुछ गलत होने पर चीजों को स्पष्ट रखने या बाहर निकलने की रणनीति की योजना बनाने की आवश्यकता हो सकती है। इस हफ्ते आप व्यापार में विस्तार के लिए प्रयास करते दिखाई देंगे। जो लोग शिक्षा कर रहे हैं उनतके लिए ये हफ्ता उच्च शिक्षा के लिए, सामान्य से बेहतरीन रह सकता है। कई लोगों के लिए उच्च शिक्षा के योग बन रहे हैं। वहीं, इस दौरान इधर-उधर की बातों में अपना समय न बर्बाद करें और अपने भविष्य को लेकर सजक रहें।
उपाय: नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें।
वृषभ राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि वालों के लिए इस हफ्ते खेल-कूद जैसी गतिविधियों में भाग लेना, सेहत के लिए मददगार हो सकता है। इस हफ्ते आपकी विपरीत वित्तीय स्थिति में सुधार होने के योग बनेंगे। वहीं, आपके ख़र्चों में भी इज़ाफा होने की आशंका रहेगी, इसलिए हो सके तो धन के प्रति ज़रा भी लापरवाही न करें। जिन लोगों के माता-पिता का स्वास्थ्य प्रभावित था, उसमें इस हफ्ते सुधार आने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है। साथ ही आपका पारिवारिक जीवन काफी हद तक अच्छा रहेगा। इस हफ्ते आपको अपने वरिष्ठ अधिकारी से सीधे तौर पर बातचीत करने, और अपने सारे सवालों-जवाब ढूढ़ने का अवसर मिलेगा। अपने शब्दों का इस्तेमाल बेहद सोच-समझकर करें। बहुत से छात्रों के पास इस हफ्ते खाली समय रहेगा, जो उसका सदुपयोग कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।
उपाय: नियमित रूप से 21 बार ‘ॐ महालक्ष्मी नम:’ का जाप करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के बुजुर्ग लोगों या गर्भवती महिलाओं को, इस हफ्ते सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। इसलिए कोई भी वजन उठाने से बचें और अंदरूनी शांति के लिए, श्री हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें या सुनें। इस हफ्ते आपके आर्थिक फ़ैसलों में सुधार होगा और जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। चीज़ें एक बार फिर से पुनः पटरी पर आती प्रतीत होंगी। इस हफ्ते परिवार की कोई पुरानी एल्बम या कोई पुरानी तस्वीर, आपके और परिवार की पुरानी यादों को ताज़ा करेगी। वहीं, इस दौरान कई जातकों को किसी विदेशी कंपनी से जुड़ने का मौका भी प्राप्त हो सकता है। शिक्षा में कुछ बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में जो लोग उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उनकी ये इच्छा इस दौरान पूरी हो सकती है।
उपाय: नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer Zodiac
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों को इस हफ्ते छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है। इस हफ्ते यदि आप विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं तो, आपको कई नए स्रोतों से जुड़ने और उनसे आर्थिक लाभ अर्जित करने में अपार सफलता मिलने की संभावना है। जिन जातकों के माता-पिता का स्वास्थ्य प्रभावित था तो, उसमें इस सप्ताह सुधार आने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है। पारिवारिक जीवन काफी हद तक अच्छा रहेगा और इस अवधि में आप कोई वाहन अथवा प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं। इस हफ्ते आपके करियर को अच्छी बढ़त मिलने की संभावना है। ऐसे में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास लगातार करते रहें। जो छात्र विदेश के किसी अच्छे कॉलेज में जाने और उच्च शिक्षा के लिए कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ये अवसर इस सप्ताह के बीच मिलने की संभावना प्रबल है।
उपाय: शनिवार के दिन विकलांग लोगों को भोजन कराएं।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों में से किसी को अगर अस्थमा की प्रॉब्लम है तो, अपने इन्हेलर को अपने पास ही रखें। साथ ही स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये आपको योग-ध्यान का सहारा लेते रहें। खुद को आराम के क्षेत्र से बाहर निकालें और शारीरिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस पूरे ही सप्ताह भाग्य और किस्मत, आपके पक्ष में होंगे। इसलिए किसी भी काम में बेवजह की जल्दबाजी न दिखाएं। इस हफ्ते आप पुराने दोस्तों या करीबियों को, अपनी महफ़िल में दावत दे सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ करने से पहले अपने घर के लोगों के साथ विचार-विमर्श जरूर करें। इसके अलावा अगर आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो, आपको सफलता के कई मौके इस सप्ताह मिलने के योग हैं। साथ ही वो जातक जिनकी हाल ही में ही शिक्षा खत्म हुई है और वो नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस दौरान अनुकूल अवसर मिलने की भी संभावना दिखाई दे रही है।
उपाय: नियमित रूप से 19 बार ‘ॐ भास्कराय नम:’’ का जाप करें।
Weekly Horoscope 17 to 23 Aug 2025
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों को इस सप्ताह विशेष रूप से, घर-परिवार के बुज़ुर्गों की सेहत का ख़याल रखने की ज़रूरत होगी। किसी पुराने रोग के कारण समस्या हो सकती है। इस हफ्ते कार्यस्थल पर आपकी कोई लापरवाही आपको आर्थिक नुकसान करा सकती है, इसलिए जल्दबाज़ी से बचें। इस हफ्ते परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव, घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बनाने में आपकी मदद करेगा। साथ ही अचानक किसी दूर के रिश्तेदार से मिली कोई अच्छी ख़बर, पूरे परिवार को ख़ुश कर देगी। ऐसे में अगर आप अपने व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने का विचार कर रहे हैं, तो इस सप्ताह आपके लिए ये बेहद ज़रूरी है कि, उससे कोई भी वादा न करें और अगर कर लेते हैं तो सभी तथ्य की जाँच अपने तरीके से अच्छी तरह करें और उसके बाद ही किसी भी निर्णय पर पहुंचे। इस राशि के जो जातक हार्ड वेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंपनी सचिव, कानून, सामाजिक सेवा क्षेत्र की पढ़ाई में हैं, उन्हें इस समय अपनी मेहनत के अनुसार अपार सफलता मिल सकती है।
उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों को इस हफ्ते शारीरिक और मानसिक रूप से, बेहतर महसूस होगा। लेकिन फिर भी अगर आप किसी मानसिक तनाव को हावी होने देते हैं तो शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। एक अनुशासित व्यक्ति बनें। इस हफ्ते आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से ये समय आपको बेहतर दिशा और अवसर प्रदान करने वाला साबित होगा। इस सप्ताह परिवार में सामंजस्य बैठाने के लिए, आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और वो इसमें आपके लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित भी होगा। आपको अचानक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से किसी प्रकार का कोई अच्छा उपहार भी मिल सकता है। वैसे आपको इस हफ्ते छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षा वाले बच्चे खुद को अपनी शिक्षा की ओर ही केंद्रित रखने में सफल होंगे।
उपाय: नियमित रूप से 33 बार ‘ॐ श्री लक्ष्मीभ्यो नम:’’ का जाप करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों का इस हफ्ते अपने आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ का पूरा इस्तेमाल करना है। इसलिए अपने बचे समय को बर्बाद न करें, उत्पादकीय कार्य करने का प्रयास करें। इस हफ्ते आपको ऐसा महसूस होगा कि आपके जीवन में धन का आगमन हो तो रहा है, पर पूर्व की आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को इस समय इतना बेकार व बेबस कर दिया है, कि आप धन का सही उपयोग करने में पूरी तरह खुद को असक्षम महसूस कर रहे हैं। इस दौरान आप अपने घर के सदस्यों की ज़रूरतों को ज़रूरी तरजीह देंगे। वहीं, आपका साप्ताहिक फलादेश शिक्षा में आपके लिए अच्छा दिखाई दे रहा है। जिससे विद्यार्थियों को अच्छे फल प्राप्त होंगे।
उपाय: शनिवार के दिन विकलांग लोगों को अन्न का दान करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी खराब सेहत में न केवल सुधार दिखेगा साथ ही जीवन में कोई शुभ समाचार भी मिल सकेगा। इसलिए अपनी ख़ुशियों को अपने तक न रखें, उन्हें दूसरों के साथ साझा करें। इससे आपकी सेहत पर भी अच्छा असर दिखाई देगा। आर्थिक दृष्टिकोण से, ये हफ्ता औसत दर्जे से बेहतर परिणाम लेकर आने वाला साबित हो सकेगा। इसके अलावा आपको समाज में अपनी स्थिति मजबूत करने और धन को बढ़ाने के लिए, इस समय कई शानदार अवसर प्रदान होने के योग भी बन रहे हैं। इसलिए जितना संभव हो, अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आपके करियर राशिफल के मुताबिक इस राशि के व्यापारी जातकों को इस पूरे हफ्ते उठापटक से निजात मिलते हुए बहुत प्रशंसा और उन्नति मिल पाएगी क्योंकि इस समय आपका भाग्य आपके साथ होगा, ऐसे आपकी कम मेहनत के कारण भी शुभ फल प्राप्त होंगे। अगर कोई छात्र विदेशी विश्वविद्यालय में दाख़िला लेने की कोशिशें कर रहे थे तो, इस हफ्ते ग्रहों-नक्षत्रों की प्रतिकूल स्थिति के कारण, आपको अभी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। लेकिन इस बार और ज्यादा सतर्कता के साथ, अपने प्रयास करते दिखाई देंगे।
उपाय: बृहस्पतिवार के दिन गरीब ब्राह्मणों को अन्न का दान करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के लिए इस हफ्ते किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। इसलिए पुरानी बातों को भूल जाएं और किसी भी करीबी या मित्र के साथ न उलझे। जितना हो सके, खुद को और अपने दिमाग को आराम देने की कोशिश करें। वहीं, इस हफ्ते अचानक नए स्रोतों से धन मिल सकता है जो आपके मन को ख़ुशनुमा बना देगा। इससे एक तो आपके मन में सकारात्मकता की वृद्धि होगी, साथ ही आप घर के छोटे सदस्यों के लिए घर जाते समय, कोई उपहार भी लेकर जाने का प्लान कर सकते हैं। वहीं, इस हफ्ते समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा आपके भाई-बहनों का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है, जिस वजह से आपको अपना कुछ धन खर्च करना होगा। इस दौरान आप चाहेंगे कि आपके विचारों का आदान-प्रदान हो पर कार्यस्थल पर आपके विचारों और सलाह को ज़्यादा महत्व नहीं दिया जाएगा। हो सकता है कि फिर आप खुद को अकेला पाएं। वहीं, आपके करियर की रफ़्तार भी कुछ कम होती दिखाई देगी। ये समय छात्रों के लिए विशेष महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि आप इस समय अपनी मेहनत के दम पर अच्छे अंक हासिल करने में तो कामयाब होंगे ही, साथ ही, इस कामयाबी से आपकी उन्नति व तरक्की भी होगी।
उपाय: शनिवार के दिन वृद्ध लोगों को अन्न का दान करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह अपनी व्यस्त दिनचर्या में से, कुछ सुकून भरे पल निकालने होंगे और ख़ुद को पर्याप्त समय देना होगा। इसलिए इस मौक़े का फ़ायदा उठाए और अच्छी सेहत के लिए रोज़ाना सैर पर जाएँ। आपको धन की कमी खल सकती है। जिसके कारण जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह के ख़र्चों पर बर्बाद कर रहे थे, उन्हें अब धन की जीवन में असल अहमियत समझ आ सकती है। इस सप्ताह हो सकता है कि कुछ ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हों, जहां आपको अचानक से आर्थिक मदद की जरुरत पड़े। इस सप्ताह घर के सदस्यों के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना, आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपको बता दें कि इस हफ्ते आपको पेशेवर क्षेत्र में निर्णय लेने के मामले में ज्यादा सावधानी बरतनी होगी क्योंकि ये समय करियर में तो आपको अच्छे परिणाम देगा, पर सब कुछ अच्छा-अच्छा होता देखकर, आप थोड़ा अंदर से इमोशनल महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को इस हफ्ते कुछ विषयों को समझने में परेशानी महसूस होगी, पर वो इनसे निजात पाते हुए इसमें भी सफलता प्राप्त कर लेंगे। इसलिए इस दौरान निरंतर प्रयास करें और अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें।
उपाय: नियमित रूप से 21 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’’ का जाप करें।
Weekly Horoscope 17 to 23 Aug 2025
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों को इस सप्ताह कुछ थकान भरे कार्यों से समय निकलते हुए, आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ कुछ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत होगी। इस हफ्ते आपको अंदरूनी प्रसन्नता मिलने के साथ ही, अपनी कार्य क्षमता में वृद्धि करने के अवसर भी मिल पाएंगे। इसलिए हो सके तो अपने शरीर को थोड़ा आराम दें। हो सकता है कि घर में किसी सदस्य की सेहत को लेकर, इस सप्ताह आपको अपना बहुत धन खर्च करना पड़े। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति तक बिगड़ सकती है। हो सके तो शुरुआत से ही, अपने माता-पिता की सेहत के प्रति सजक रहें। उनकी सेहत का ध्यान रखें और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर के पास जांच के लिए लेकर जाएं। इस हफ्ते आपको अपना बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत है, अन्यथा आपको अपने अभिभावकों और शिक्षकों से डाँट-फटकार लग सकती है। इस कारण आपका पूरा ही सप्ताह उदास बीतने की भी आशंका अधिक रहेगी।
उपाय: बृहस्पतिवार के दिन भगवान रुद्र के लिए यज्ञ-हवन करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











