
Today Horoscope for 9 Aug 2025
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि वाले लोगों की बात करें तो ऐसे लोग कार्यक्षेत्र में दूसरों की मदद करने में ज्यादा समय व्यतीत कर सकते हैं। साथ ही ऐसे भी परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं जो आपके पक्ष में होंगे। इसके साथ ही कुछ विरोधियों का क्रोध भी बढ़ सकता है, पर ऐसे में अगर आपकी मधुर वाणी है और व्यवहार अच्छा है तो माहौल खुशनुमा बना देंगे। वहीं जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों को कारोबार से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है, फिर आपका मन खुश रहेगा। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपका कामकाज अच्छा रहेगा और व्यापार में लाभ कमाने के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक मामलों की बात करें तो दिन खुशनुमा रहेगा और शाम के समय किसी ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ जाएगा।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि वालों को कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों के सहयोग से कोई बहुमूल्य वस्तु या संपत्ति प्राप्त हो पाएगी। इस वजह से आपका मन खुश रहेगा और पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। कामकाज में ज्यादा व्यस्त रहेंगे। साथ ही आपको इस दौरान ज्यादा धन खर्च करने से बचना है। पत्नी का विशेष सहयोग मिलेगा और किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे मनोबल बढ़ेगा, पर वहीं शाम को वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों को बता दें कि आपकी राशि का स्वामी उत्तम स्थिति में है। व्यवसाय की बात करें तो इस मामले में दिन बहुत शुभ रहेगा और आपकी योजनाएं तेजी से आगे बढ़ेंगी। बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और तनाव कम होगा। लेकिन जल्दबाजी में और भावनाओं में आकर कोई भी फैसला लेने से बचें।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए कारोबार के मामले में दिन अच्छा रहेगा और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा अगर आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है तो उस क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ सकते हैं और कार्यस्थल पर रुके हुए कार्य भी पूरे होने लगेंगे। पर सेहत पर खास ध्यान दें, पेट से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है। वहीं, शाम को परिवार और प्रियजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए कार्यक्षेत्र में समझदारी से सही फैसले लेने से बड़ा लाभ मिल पाएगा। आपकी रचनात्मक कार्यों की ओर ज्यादा रुचि बढ़ेगी, फिर मन को सुकून मिलेगा। अगर कार्यस्थल पर विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होती है, तो आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। वहीं, शाम के समय आपको अचानक लाभ मिल सकता है और सहयोगियों का साथ मिलेगा।
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वाले लोगों को शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन खुश रहेगा। जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे और आपके प्रभावशाली ढंग से बोलने का तरीका भी आपको विशेष सम्मान दिलाएगा। वहीं, ज्यादा भागदौड़ के चलते आपकी सेहत पर भी इसका असर पड़ सकता है। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों को अपने कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त हो सकता है, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन में वृद्धि होगी। अगर आपका कोई रुका हुआ काम है तो वो भी पूरा हो सकता है और प्रियजनों से मुलाकात होने से दिल खुश रहेगा। पर आपको वाणी पर संयम रखना होगा।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों का घर के जरूरत के सामानों पर कुछ धन खर्च हो सकता है। कार्यस्थल पर किसी अधीनस्थ कर्मचारी के चलते तनाव बढ़ने की संभावना है। पैसों के लेन-देन के समय सावधानी बरतें, अन्यथा धन कहीं अटक सकता है। दिन के समय आपको कोर्ट के किसी काम के चलते बाहर जाना पड़ सकता है, पर आपको सफलता जरूर हासिल होगी।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए व्यावसायिक क्षेत्र में अपेक्षा के अनुसार लाभ प्राप्त होगी, जिससे मन प्रसन्न होगा। धन के आगमन से आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी। आप अपने काम में कोई परिवर्तन लाने की योजना भी कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में दाखिला लिया है तो सफलता मिलेगी और किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा करने के योग भी बन रहे हैं।
कुंभ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए ये दिन भागदौड़ भरा रह सकता है और खर्चों में भी वृद्धि होने की संभावना है। अगर संपत्ति के क्रय विक्रय कर रहे हैं तो सभी चीजों को अच्छी तरह चेक करें। साथ ही, सोच-समझकर कोई भी फैसला लें। जीवनसाथी की सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों के लिए व्यापार के मामले में आपको किसी पास या दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है और ये लाभदायक भी हो सकती है। बिजनेस में उन्नति मिलेगी और मन प्रसन्न रहेगा। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स हैं उनका मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा और शाम के समय कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। मकर राशि वालों के लिए वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











