
Today Horoscope for 7 April 2023
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज का दिन आपके लिए किसी जमीन जायदाद से जुड़े मामले में कोई खुशी लेकर आने वाला है। कला और कौशल को बल मिलेगा। यदि साझेदारी में किसी काम को करना चाहते है, तो दिन बेहतर रहेगा, इसलिए विपरीत परिस्थिति में भी आप धैर्य बनाए रखें। स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें। आप अपने प्रियजनों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों में ढील नहीं बरतनी है। आप घर परिवार में किसी बात को लेकर भी वरिष्ठ सदस्यों से बहसबाजी में पड़ सकते हैं, जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। यदि भाई बहनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो आपको उसे बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि विवेक से कोई निर्णय लेने के लिए रहेगा और आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाने की आवश्यकता है, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों के साथ आपको किसी पार्टी आदि में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। कला कौशल से आप अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई उचित स्थान प्राप्त हो सकता है।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। भौतिक सुख-सुविधाओं में आज भी वृद्धि होगी और आपको कुछ नये जनसंपर्कों का लाभ मिलेगा, जो लोग राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हे कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। परिवार में चल रही अनबन को आप घर से बाहर ना आने दें और आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। भगवान के प्रति आज आपकी आस्था बढ़ेगी।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कामयाब रहेगी और रोजगार को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, आपको कोई अच्छा मौका मिल सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। परिवार में किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाने पर विचार कर सकते हैं।
Today Horoscope for 7 April 2023
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा काम मिल सकता है। महत्वपूर्ण लक्ष्यों से पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में किसी हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन रचनात्मक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कुछ पुराने मित्रों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको यदि कोई जिम्मेदारी दी जाएं, तो आप उसे बखूबी निभाएं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिलने से प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। रचनात्मक क्षेत्रों में आप अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहेंगे।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको लेनदन के मामले में स्पष्टता बनाए रखनी होगी और आपकी आय और व्यय बढ़ने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान के करियर में आज कोई अच्छा उछाल आ सकता है, जो आपको खुशी देगा। निवेश संबंधी मामलों में आप ढील ना दें, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को आज अच्छा मुनाफा मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई अच्छी उपलब्धि मिल सकती है। आपकी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में आप लाभ उठाएंगे। यदि किसी से कोई बाधा या वचन करें, तो उसे समय रहते पूरा करें। आप परिवार के सदस्यों के साथ मांगलिक कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को आज किसी बाहरी व्यक्ति से साझा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे, जो लोग किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
कुंभ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी अध्ययन व आध्यात्म के प्रति भी आपकी रूचि बढ़ेगी और व्यापार की योजनाओं से आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपको बिजनेस में किसी को साझीदार बनाने से बचना होगा और किसी पुराने निवेश से आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है।
Today Horoscope for 7 April 2023
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपको किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा और समन्वय की भावना आज आपके अंदर बनी रहेगी। धन संबंधित मामलो में आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। अपने करीबियों की सलाह पर चलकर आप अच्छे काम को अंजाम दे सकते हैं। रक्त संबंधी रिश्तों में नजदीकयां कम होंगी और अजनबी लोगों पर आप भरोसा ना करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











