

Today Horoscope for 19 July 2025
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज का दिन आप के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपकी भौतिक-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। आपके मन में प्रतिस्पर्धायों की भावना बनी रहेंगी। अपने साथी के साथ मिलकर आप संतान के करियर के बारे में कुछ बड़ा सोच सकते है। आपका काम ना बनने की वजह से आपका मन परेशान रहेंगा। आपके कई दुश्मन हो सकते हैं जो आपके काम बनने से रोकेंगे। आपको इस बात का ध्यान रखना है।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए मुशकिलों से भरा रहेगा। संतान की आपसे बहुत बनेगी। आज आप को हर काम में वृद्धि होगी। आस-पडोस के किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। बॉस आपको कुछ कामें ही जिम्मेदारी देगें। उस काम में कुछ गड़बड़ी होने की संभावना है। आपके परिवार में किसी के विवाह को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है। आपके खर्च काफी होगें और आपको थोड़ा संभल कर चलना पड़ेगा। ताकि आप पैसों को फिजुल खर्च ना करें।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज का दिन आपके लिए खुशीयों से भरा होगा। आप अपने बिजनेस में कई नई चीजों को शामिल कर सकते है। ससुराल में किसी से लेन-देन से बचें। आज आपनी लोगों से खूब बनेगी। बच्चों को पढ़ाई-लिखाई करने में मुश्किलें आ रही है। तो वो भी दूर हो जाऐगी। आपके आपके खुद से लिए गए फैसले पर पछतावा हो सकता है।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके जीवन में कुछ खास होने वाला है। आपकी कुछ खास लोगों के मुलाकात होगीं। कोर्ट-कचहरी से संबंधित कुछ काम जो नहीं हो रहें थें वो हो सकते है। आप आपने बच्चे को किसी नई काॅलज में एडमिशन दिला सकते है। कुछ पुराने काम करने की समस्या हो सकती है। किसी भी काम को ढील देने से बचे और अपनी सेहत को लेकर सानधान रहे।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप का दिन भाग्य शाली रहने वाला है। बिजनेस करने वालों को बहुत सारी खुशखबरीयाँ मिलने वाली है। आप किसी के साथ पार्टनरशिप में काम कर सकतें है।आपको बिजली जैसे कामों से थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा। आपके पिता जी आपको बड़ी जिम्मेदारी दें सकते है। आप आपने परिवार को लाकर थोड़ा परेशान रहेगें। बाहर घूमने-फिरने से आपके कई चीजों की जानकारी होगी।
Today Horoscope for 19 July 2025
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपको धन संबंधित कमजोर करने वाला है। आप किसी का वाहन इस्तेमाल ना करें। अगर कही जाना पड़ा तो अपने कीमती चीजों की देखभाल करें। भाई-बहन का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपना काम करने के लिए किसी पर निर्भर ना रहे। आपके सूझाव लेने से कामअच्छा होगा। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकले आप का काम पूरा होगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आप अपने खर्चों को थोड़ा कंट्रोल करके चलेंगे, आपके लिए अच्छा रहेगा।
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए पैसे के मामले में अच्छा होगा। आपको नई नौकरी की प्राप्ती होगी । आपको जीवनसाथी का साथ आसानी से मिलेगा। आपका कोई रूका हुआ काम बन जाएगा और आपकी खुशी का ठिकाना नही रहोगा। ससुराल नालों से थोड़ी लड़ाई का महोल बने गा। इसलिए आपको कई बातें धूमा-फिरा कर करनी होगी। प्रॉपर्टी को लेकर कोई काम नहीं हो रहा था वो भी हो सकता है।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए मुश्किलों से भरा होने वाला है। क्योंकि आपके दुश्मन बढ़ सकते हैं जिस में आपकी सफलता रास नहीं आएगी। वो बाॅस के पास जाकर आपकी चुगली लगा सकता है। किसी अजनवी पर भरोसा ना करें। आपने यदि बिजनेस में काम को लेकर कोई बदलाव करने का सोचा है, तो फिलहाल रुक जाए। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे। आप अपने घर के रेनोवेशन का काम शुरू कर सकते हैं।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए सही रहने वाला है।विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। संतान की सेहत में कोई समस्या थी वो ठीक हो सकती है। शादी-शुदा जीवन में खुशीयां बढ़ेगी। आप आपने दोस्तों के साथ कुछ पल बिताए गे। आपका कोई काम धन को लेकर रूका है तो वह हो सकता है। आप जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट प्लान कर सकते हैं। आप अपने घर के कामों में कोई बदलाव करने की सोचेंगे।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए किसी नई मकान और वाहन को खरीदना शुभ रहेगा। मारर्कट में आपको सभंल कर चलना पड़े गा। आपकी दीर्घकालीन योजना पकड़े गी। आप अपनी व्यवसाय की योजनाओं को लेकर प्लानिंग करके चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको आपने किसी रिशतेदार की याद आ सकती है। आप दिल से लोगों का भला करेंगे। पर लोगों को यह स्वार्थ ही लगेगा। काम में आपनी रूची नहीं होगी।
कुंभ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर ले जाएगा। आपके हर एक काम में सफलता होगी। वाहन को इस्तेमाल ना करें।राजनीति में कार्यरत लोग अपने काम से परचम लहराएंगे, उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है। संतान पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देंगी, जिससे उनकी गवर्नमेंट जॉब लग सकती है। आपका कोई परिवार का मैंबर आपके काम करने से बोलेगा । आप को ओर परेशानी होगी।
Today Horoscope for 19 July 2025
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके धन के मामले में अच्छा होगा। आपके तरक्की के रास्तें खुलेगे और दोस्त के माध्यम से कोई सोच जुड़ सकते है। आप किसी से वादा सोच समझकर ना करें। सिंगल लोगो की आपके साथी के साथ मुलाकात होगी। सेहत खराब हो सकती है। आप पालतु कामों को लेकर भाग दौड़ ना करें।आपको किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




