
Special Train (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब से वापिस बिहार लौटने वाले प्रवासी यात्रियों की छठ महापर्व की भीड़ को देखते हुए पूजा एक्सप्रैस रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया गया है। ये रेलगाड़ी हफ्ते भर में तीन दिन चलेगी। रेलवे द्वारा इस पर्व पर अमृतसर-दरभंगा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
Amritsar-Darbhanga Special Train: अमृतसर-दरभंगा स्पैशल ट्रेन
मालूम है कि छठ महापर्व की वजह से पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कई शहरों में काम करने वाले हजारों प्रवासी लोग अपने घरों की ओर वापिस रूख करते हैं। इस वजह से बहुत भीड़ हो जाती है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सामान्य ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए
रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा स्पैशल ट्रेन का चलाने का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि ये स्पैशल ट्रेन दरभंगा पहुंचने से पहले आने, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और छपरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से भी गुजरेगी, जिससे बिहार के बड़े हिस्से के यात्रियों को राहत मिलेगी। जानकारी के लिए रेलवे ने इस ट्रेन को संख्या नंबर-04610 अलाट किया है। अमृतसर से 22 सितम्बर से 28 नवंबर तक हर सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी और वापसी में ये ट्रेन संख्या 04609 दरभंगा से 24 सितंबर से 30 नवंबर तक हर बुधवार, रविवार और सोमवार को रवाना होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











