अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Robbery in Amritsar : अमृतसर में पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट हुई है। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने बैंक से लाखों रुपये लूट लिए और फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Delhi Nikki Yadav Murder : दिल्ली में फिर श्रद्धा जैसा हत्याकांड, प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर की हत्या शव को पलंग में छिपाया
Robbery in Amritsar : यह घटना अमृतसर के पॉश इलाकों में शामिल रानी बाग इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर घुसे लुटेरे ने हाथ में पिस्टल ली हुई थी। कैशियर विंडो पर पहुंचे लुटेरे ने कैशियर से बैग में कैश डालने के लिए कहा और वहां मौजूद बैंक कर्मचारियों को धमकाया। कैशियर ने जैसे ही बैग में रुपये डाले नकाबपोश बदमाश सीधे बैंक से बाहर निकल आया।