अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Religion Conversion Controversy : पूरे पंजाब में धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज तो उठी नहीं लेकिन इसकी शिकायतें बहुत सामने आती रहती हैं। ताजा शिकायत हैरान करने वाली है। यह शिकायत स्वर्ण मंदिर के पास वर्दीधारी पुलिसवाले द्वारा ईसाई धर्म परिवर्तन करवाने की है। वीडियो जारी करके यह आरोप भाजपा नेता ने लगाया है।
यह भी पढ़ें : India China Border Controversy : बाज नहीं आ रहा चीन, डेपसांग से दूर बंकर का निर्माण कर रहा चीन
Religion Conversion Controversy : उन्होंने इसकी वीडियो भी ट्वीट की। इस वीडियो के सामने आने के बाद सिख समुदाय से जुड़ी संस्थानों में भारी रोष है। सिख संस्थाओं ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है। हालांकि जिस पुलिसवाले की यह वीडियाे है उसने माफी मांग ली है।