अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में एक मशहूर आईलेट्स सेंटर में पुलिस की तरफ से रेड की गई और सेंटर के मालिक पर मामला दर्ज करके बच्चों को घर भेज दिया गया। कोरोना के चलते सरकार ने सभी शैक्षिक स्थान बंद रखने के निर्देश दिए हैं परन्तु बावजूद इसके अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में स्थित आईलेट्स सेंटर में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था।
दरअसल पुलिस को इस बारे गुप्त सूचना मिली थी कि रणजीत एवेन्यू स्थित एक मशहूर आईलेट्स सेंटर में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जब उक्त आईलेट्स सेंटर पर रेड की तो देखा कि वहां 50 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे जिस के बाद पुलिस ने बच्चों को घर भेज दिया और सेंटर के मकान मालिकों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से इस सभी मामले में बनती कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------