Jammu and Kashmir Police reached Attari border to send Sara Khan’s 14-day-old baby to Pakistan
अटारी (वीकैंड रिपोर्ट) National News : जम्मू-कश्मीर राज्य के बुधल राजनगर की रहने वाली सारा खान को पाकिस्तान भेजने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंची। सारा खान अपने 14 दिन के बच्चे को गोद में लेकर रो रही थी।
अटारी बॉर्डर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सारा खान ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टरों ने उसे एक महीने तक आराम करने को कहा था, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे पाकिस्तान भेजने के लिए अटारी बॉर्डर पर पहुंच गई।
सारा खान ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि वह मीरपुर आजाद कश्मीर की रहने वाली है। देश के बंटवारे के दौरान उसके दादा-दादी अलग हो गए थे।
उसके माता-पिता ने भारत में रहने वाले उसके रिश्तेदारों से मेल-मिलाप बढ़ाने के लिए वर्ष 2017 में उसकी शादी भारत में रहने वाले औरंगजेब खान से कर दी थी। सारा खान के पास अपने नवजात शिशु के लिए पासपोर्ट नहीं है, जिसके कारण उनके 14 दिन के बच्चे को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
News Credit : Ajit
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------