अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट ) : Golden Temple Blast : अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हैरिटेज मार्ग पर 32 घंटों में दो धमाकों के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सोमवार को मौके पर पहुंचकर पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने खुलासा किया था कि बम कोल्ड ड्रिंक के टिन पर लटकाया गया था। बम कम क्षमता वाले थे, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें : Karnataka Assembly Elections 2023 : कांग्रेस के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा, आज देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ
Golden Temple Blast : इस दौरान NSG की टीम मौके पर पहुंच कर सबूत इक्ठे कर रही है। बता दें कि अमृतसर के विरासती मार्ग पर स्थित सारागढ़ी पार्किंग के नजदीक शनिवार की देर रात एक धमाका हुआ और फिर सोमवार की सुबह दोबारा एक धमाका हुआ। पुलिस के मुताबिक धमाका तब हुआ जब कैन को गिराया गया या ऊंचाई से गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि पहली घटना में विस्फोटकों से भरी एक कैन से एक तार जुड़ा हुआ था, जिसे दीवार पर फेंका गया था। हालाँकि, दूसरी घटना में, ऐसा प्रतीत होता है कि जब कैन को ऊँचाई से गिराया गया तो उसमें विस्फोट हो गया। पुलिस ने कहा कि विस्फोट का मकसद सिग्नल भेजना था।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------