अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Golden Temple Blast : पंजाब के अमृतसर में शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ। गोल्डन टेम्पल के पास बनी हेरिटेज स्ट्रीट के नजदीक स्थित एक स्वीट शॉप में चिमनी की वजह से यह धमाका हुआ, जिसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालु घबरा गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : Pawan Gupta meets Arvind Kejariwal : पवन कुमार गुप्ता ने की आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पार्टी आलाकमान नेताओं से की मुलाकात
Golden Temple Blast : जानकारी के मुताबिक, धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि कंकर उछलकर श्रद्धालुओं पर आ गिरे और कुछ घरों की खिड़किया भी टूट गईं। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है और जांच जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह धमाका एक स्वीट शॉप की चिमनी में हुआ था। इसे लेकर अमृतसर पुलिस ने एक ट्वीट किया है और लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। धमाके में किसी किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है, महज हादसा है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------