अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): केंद्र सरकार के तीनों कृषि विधेयकों को लेकर विरोध का दौर जारी है। शनिवार को तीसरे दिन भी पंजाब के विभिन्न इलाकों में किसान-मजदूर संगठनों के लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। आज नाराज किसानों ने तन के आधे कपड़े उतारकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। दूसरी तरफ इस मसले को लेकर आंदोलनकारियों की तरफ से शिरोमणि अकाली दल पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी का रुख साफ नहीं है। इससे पहले कल ही अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने हरसिमरत कौर के इस्तीफे को एक बम धमाके का रूप देते हुए मोदी के हिल जाने की बात कही थी।
शनिवार को अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर धरने के तीसरे दिन किसानों और मजदूरों को किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव एसएस पंढेर ने संबोधित किया। इस दौरान पंढेर ने कहा कि भले ही शिरोमणि अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी भी उनकी पार्टी का रुख साफ नहीं है। अकाली दल के नेतृत्व की तरफ से दोहरी राजनीति की जा रही है। यह सब एनडीए में बने रहने के लिए किया जा रहा है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि सुधार संबंधी विधेयकों का देशभर में विरोध हो रहा है। सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा पर पड़ रहा है। शुक्रवार को किसानों के भारत बंद को सूबे में भरपूर समर्थन मिला। इसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और सड़कों पर किसान व दूसरे संगठन यातायात जाम करके सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते रहे। मुक्तसर जिले के लंबी में दिए जा रहे धरने पर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल अपनी पत्नी हरसिमरत कौर के साथ शामिल हुए।
धरने के दौरान सुखबीर बादल ने कहा कि जिस तरह द्यितीय विश्व युद्ध में अमेरिका ने एक ही बम से पूरे जापान को हिलाकर रख दिया था, ठीक वैसे ही अकाली दल के एक बम (हरसिमरत कौर के इस्तीफे) ने मोदी सरकार को हिला दिया। सुखबीर के मुताबिक पार्टी किसानों के हक में खड़ी है और जब उनकी नहीं सुनी गई तो हरसिमरत को इस्तीफा देना पड़ा। सुखबीर के इस बयान पर आज अमृतसर से किसान-मजदूर नेता एसएस पंढेर ने पलटवार किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------