अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Dangerous Hobby : कत्थूनंगल में हथियारों के साथ वीडियो बना अपने दोस्तों को दिखाने के शौंक ने एक युवक की जान ले ली। घर की छत पर बारी-बारी से दोनाली बंदूक में कारतूस भरते हुए वीडियो बनाने के दौरान अचानक गोली चल गई और एक युवक को लग गई। घटना के बाद जख्मी युवक का उसके दोस्त मोटरसाइकिल पर लेकर अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई।
कत्थूनंगल के राजू ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे करण के तीन दोस्तों ने योजना के तहत करण की हत्या की है। वह करण को आरोपियों के साथ घूमने जाने से अकसर रोकता था। रविवार को शाम तीनों आरोपी बेटे को अपने साथ ले गए। एक आरोपी शेरू के पिता सेना से रिटायर्ड हैं और उसके पास दोनाली है।
बंदूक में कारतूस भरते हुए बनाने लगे वीडियो
Dangerous Hobby : उसने बताया कि आरोपी उसे घर की छत पर ले गए और बंदूक में कारतूस भरते हुए वीडियो बनाने लगे। इसी बीच एक गोली चल गई जो उसके बेटे के पेट में लगी। आरोपियों ने इसकी जानकारी उसे नहीं दी और खुद ही जख्मी करण को मोटरसाइकिल पर लेकर इधर-उधर घूमते रहे। रात तक जब करण नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी, इसी दौरान ही फोन आया कि करण की मौत हो चुकी है। कत्थूनंगल थाना के प्रभारी हिमांशु भगत ने बताया कि इस मामले में करण के तीनों दोस्तों की पहचान सन्नी, शेरू और विशाल के रूप में करने के बाद केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जल्द आरोपी गिरफ्त होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------