
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में परेशान मजदूर अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। शुक्रवार को पंजाब में कुछ ऐसा ही हुआ। अमृतसर में बायपास रोड पर मजदूरों ने जाम लगा दिया। उनका आरोप है कि जांच कर ली गई। हमें बस से भेजा गया और फिर यहां आकर पता चला कि ट्रेन कैंसिल हो गई। अब हम रोड पर रहने को मजबूर हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रवासियों में से एक पुलकित ने कहा कि कल ही हमारी हेल्थ स्क्रीनिंग हुई थी। हम एक बस में भी सवार हुए, लेकिन बताया गया कि हमारी ट्रेन रद्द कर दी गई है। हम अब सड़क पर रहने को मजबूर हैं। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह हमें घर भेजे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




