अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Amritpal’s Wife in Police Custody : भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। वह लंदन जाने की फिराक में थी। मिली जानकारी के अनुसार, किरणदीप कौर की फ्लाइट का समय 1.30 बजे है। वह 11.30 पर एयरपोर्ट पहुंची थी। अब एयरपोर्ट पर ही पंजाब पुलिस की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : Yemen Charity Event Tragedy : यमन में चैरिटी इवेंट कार्यक्रम दौरान मची भगदड़, 85 की मौत, 300 से अधिक घायल
Amritpal’s Wife in Police Custody : पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च को कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार किया था। अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में कामयाब हो गया था। तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस उसके परिवार के लोगों और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है।