
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडिय़ों की सूची में शीर्ष खिलाडिय़ों में शामिल है। वे टॉप 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। विराट इस लिस्ट में नौवें क्रम पर हैं। वे आईसीसी की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल के मुताबिक विराट के इंस्टाग्राम पर 3.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं और उन्हें हर पोस्ट के 158000 पाउंड (1.35 करोड़ रुपए) मिलते हैं। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में टॉप पर है। उनके 17.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं और उन्हें प्रति पोस्ट 784000 यूरो (6.72 करोड़ रुपए) मिलते हैं। ब्राजील के फुटबॉलर नेमार 4.97 करोड़ रुपए के साथ दूसरे और अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मैसी 4.46 करोड़ रुपए के साथ तीसरे क्रम पर हैं। लेब्रोन जेम्स इस लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र बास्केटबॉल खिलाड़ी है। उनके 5 करोड़ फॉलोअर्स हैं और उन्हें प्रति पोस्ट 1.87 करोड़ रुपए मिलते हैं। टॉप 10 में विराट कोहली और लेब्रोन जेम्स के अलावा बाकी सभी फुटबॉलर मौजूद हैं। इंस्टाग्राम पर हर पोस्ट से कमाई करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल) 784000 पाउंड (6.72 करोड़ रु) नेमार (फुटबॉल) 580000 पाउंड (4.97 करोड़ रु) लियोनेल मैसी (फुटबॉल) 521000 पाउंड (4.46 करोड़ रु) डेविड बैकहम (फुटबॉल) 287000 पाउंड (2.46 करोड़ रु) लेब्रोन जेम्स (बास्केटबॉल) 219000 पाउंड (1.87 करोड़ रु) रोनाल्डिन्हो (फुटबॉल) 206000 पाउंड (1.76 करोड़ रु) गैरेथ बेल (फुटबॉल) 175000 पाउंड (1.50 करोड़ रु) ज्लाटन इब्राहिमोविच (फुटबॉल) 161000 पाउंड (1.38 करोड़ रु) विराट कोहली (क्रिकेट) 158000 पाउंड (1.35 करोड़ रु) लुईस सुआरेज (फुटबॉल) 148000 पाउंड (1.26 करोड़ रु)]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










