Prime Minister Modi sitting on Meditation: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे सुंदर दक्षिण तट, जहां स्वामी विवेकानंद ने साधना की थी, वही प्रधानमंत्री कल फाइनल वोटिंग के दिन तक ध्यान में रहेंगे।
Prime Minister Modi sitting on Meditation
45 घंटे की साधना के बाद प्रधानमंत्री रॉक मेमोरियल के पास बनी तिरुवल्लुवर प्रतिमा माल्यार्पण करेंगे। 45 घंटे की साधना के बाद प्रधानमंत्री रॉक मेमोरियल के पास बनी तिरुवल्लुवर प्रतिमा माल्यार्पण करेंगे। ये प्रतिमा 38 फीट की चौकी पर खड़ी है, जो पुण्य के 38 अध्यायों का प्रतिनिधित्व करती है।
बता दें की कन्याकुमारी में मौजूद इसी शिला पर बैठकर कभी जगत गुरु स्वामी विवेकानंद ने भी ध्यान लगाया था और अब यही शिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकर्षण का केंद्र बन गई है। माना जाता है कि स्वामी विवेकानंद के जीवन में समंदर के बीच उभरी इस शिला का महत्व वही था जो गौतम बुद्ध के लिए सारनाथ का था।
प्रधानमंत्री की साधना कल शाम से शुरू हुई। PM ने 30 मई की शाम कन्याकुमारी भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और मां का आशीर्वाद लिया। इस मंदिर का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में मिलता है। माना जाता है कि देवी कन्याकुमारी की मूर्ति की स्थापना 3000 साल पहले भगवान परुशराम ने की थी।
बता दें कि चुनाव के बीच पीएम की साधना का कनेक्शन 2019 से शुरू हुआ। 2019 में भी फाइनल दौर की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री केदारनाथ में साधना की थी। रूद्र गुफा में पीएम ने 17 घंटे साधना का थी, और इस बार मोदी 45 घंटे की साधना में बैठेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------