
पंजाब डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Narendra Modi Rally : पंजाब के पटियाला शहर में आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे है। लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के हक में मोदी चुनाव प्रचार करेंगे। रैली में उपस्थित भाजपा वर्करों से मोदी रुबरु होगे। PM नरेंद्र मोदी 23 मई यानी गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में दो रैलियां करेंगे। पहली रैली हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दोपहर दो बजे होगी। इसके बाद पीएम मोदी शाम साढ़े चार बजे पंजाब के पटियाला में जनसभा करेंगे। पटियाला से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
PM Narendra Modi Rally : पीएमओ ने पीएम के पंजाब दौरे को लेकर पंजाब पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है। एनएसजी कमांडो और गुजरात पुलिस की सात कंपनियों से अलग पंजाब पुलिस अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या बंदोबस्त कर रही है और किन अफसरों को पीएम मोदी के दौरे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, इस पर पुख्ता रिपोर्ट मांगी गई है। पंजाब में किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका गया था, अब किसानों ने सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी को पंजाब में चुनावी सभा में घेरने का एलान किया है। पीएमओ ने पंजाब पुलिस के डीजीपी से किसान आंदोलन पर भी इनपुट मांगा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











