
इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी का पाकिस्तान का नाटक दूसरे दिन ही सामने आने लगा है। सूत्रों का कहना है कि हाफिज को जेल में नहीं बल्कि गुजरांवाला जेल अधीक्षक के बंगले में रखा गया है। आतंकी संगठन जमात उत दावा का प्रमुख हाफिज सईद मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। उसे संयुक्त राष्ट्र ने भी वैश्विक आतंकी घोषित किया हुआ है। अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। पीएम इमरान खान के पहले अमेरिका दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान ने बुधवार को हाफिज को गिरफ्तार किया था। आतंकी गतिविधियों के लिए फंड मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद उसे 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हाफिज के साथ वीआईपी जैसा व्यवहार हो रहा है। उसे गुजरांवाला जेल के नजदीक जेल अधीक्षक के बंगले में रखा गया है। हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया था कि 10 साल की तलाश के बाद आखिर मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड पकड़ा गया। ट्रंप के ट्वीट पर पाकिस्तान के एंकर अंबर शम्सी ने कहा कि हाफिज कहीं गायब नहीं था।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










