
पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) Children Studying in Punjab: पंजाब में मई के महीने में ही गर्मी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ,जनता बढ़ती गर्मी से बेहाल हैं। पंजाब के कई शहरों में तापमान 42 डिग्री पंहुचा हुआ है। जिसके चलते बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहें हैं। जिसके चलते सिविल सर्जन डा. सुमित सिंह ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
जिसमें उनसे गर्मी में जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है और इस एडवाइजरी में अध्यापकों और बच्चों को सही कपड़े पहनने और गर्मी से बचने के तरीके बताए गए हैं। सुबह की सभा और शारीरिक शिक्षा के समय में विद्यार्थियों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा।
सिविल सर्जन ने कहा कि बाहर निकलते समय हमेशा हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। घर से बाहर निकलते समय अपने सिर और हाथों को अच्छी तरह से ढक लें। टोपी और छाते का प्रयोग करें। आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मे और स्किन की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन का प्रयोग करें।
सिविल सर्जन ने बताया कि इसके अलावा डेंगू और मलेरिया मच्छर के लिए भी तत्परता से काम किया जा रहा है। विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिड़काव कर रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. सुमित सिंह ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग को भी सूचित कर दिया गया है और जल्द ही सभी स्कूलों को पत्र जारी किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डा. सुमित सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि आने वाले समय में गर्मी और बढ़ सकती है। लोगों को सतर्क रहने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। साथ ही शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए ओ.आर.एस. पानी का घोल, नींबू पानी, लस्सी, नारियल पानी आदि पीते रहना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











