
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) – Dharamvir Gandhi Joins Congress : पटियाला से आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी आज कांग्रेस में शामिल होंगे। दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा, पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में धर्मवीर गांधी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस उन्हें पटियाला से टिकट दे सकती है। धर्मवीर गांधी पटियाला के ही रहने वाले हैं। उन्होंने 2014 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को चुनाव में हराया था।
Dharamvir Gandhi Joins Congress : कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने का मौका दिया इसके लिए वो सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि वो गांव से निकले हैं. जब देश में इमरजेंसी लगी तो जेल भी गए थे। इसके आगे उन्होंने कहा कि अन्ना के आंदोलन के दौरान उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया था। उस दौरान अपना क्लीनिक बंद करके उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया। धर्मवीर ने कहा कि कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि AAP के आदर्श और उनके आदर्श एक नहीं है। AAP उनके आदर्श की पार्टी नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------












